आसाराम बापू ने अपनी 80 साल की उम्र का हवाला देते हुए जल्द सुनवाई की मांग की है। यौन शोषण के मामले में दोषी आसाराम बापू की याचिका को हाईकोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता और रामेश्वर की पीठ ने स्वीकार कर लिया है। खबर है कि आसाराम बापू जल्द से जल्द जेल से बाहर आना चाहता है, जिसके लिए अब वह इस तरह पैंतरे आजमा रहा है।
जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगी सुनवाई
दोषी आसाराम बापू की ओर से की गई शीघ्र सुनवाई की अपील को देखते हुए जनवरी के तीसरे सप्ताह में सुनवाई रखी गई है। हालांकि, कोर्ट की ओर से सोमवार को ही बहस का प्रस्ताव दिया गया लेकिन आसाराम के वकील न होने की वजह से सुनवाई टाल दी गई।
2013 से जोधपुर की जेल कैद
साल 2013 से आसाराम जोधपुर जेल में बंद है। आसाराम पर रेप का आरोप लगाया गया था। एक नाबालिग लड़की की ओर से आश्रम में आसाराम के जरिए रेप करने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद आसाराम को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं मामले में आसाराम पर पोक्सो, जुवेनाइनल जस्टिस एक्ट, आपराधिक षडयंत्र और रेप करने के साथ ही कई अन्य मामलों के तहत केस दर्ज है।