यूपी के उन्नाव के एक और दिल दहला देने वाले मामले से दहशत और क्रोध का मौहाल है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में खेत से दो नाबालिग लड़कियों के संदिग्ध हालत में शव मिले थे। सोशल मीडिया पर मामले को हाथरस कांड से भी जोड़ा जा रहा है। वहीं लोग घायल लड़की को इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजने की मांग भी कर रहे हैं। सांसद और विधायकों ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधा है।